



नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी…
आजमगढ़ । पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक आजमगढ़ जिला कार्यालय फूलपुर में अध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य की अध्यक्षता व विनोद शर्मा के सफल संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारी को संगठन मंत्री अशफाक अहमद द्वारा आईडी कार्ड दिया गया और संगठन की सदस्यता, नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी और पत्रकार हितों के लिए किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा हुई। जनपद आजमगढ़ जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य व संगठन मंत्री अशफाक अहमद के नेतृत्व में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन मंत्री अशफाक अहमद ने साथियों को जोड़ने , संगठन के बिस्तर पर जोर दिया, आगामी कार्यों को तय किया गया कि आने वाले कार्यों को हम किस प्रकार तय करेंगे । संगठन के साथियों की समस्याओं को भी सुना गया, पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन के पदाधिकारी आला अधिकारियों से संपर्क करेंगे, पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा। संगठन पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे है। और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखवाये जाने की धमकियां तक मिलती है । सरकार दावे तो बहुत करती हैं लेकिन पत्रकारों के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है। बैठक में मुख्य रूप से वशिष्ठ मौर्य, अशफाक अहमद, विनोद शर्मा, चंदन गुप्ता, सचिन यादव, ओमप्रकाश सहारा, हिंदराज यादव, मिथिलेश कुमार यादव, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सुनील यादव, धर्मेंद्र सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।
