





न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती पूजन
फूलपुर, आजमगढ़। स्थानीय कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती का विधिवत पूजन- अर्चन किया गया, स्कूल प्रांगण में आयोजित मां सरस्वती के पूजन में कस्बे के पुजारी पंडित अनिल कुमार जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ बसंत पंचमी का पूजन किया गया.
छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं ने किया पूजा
विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं ने पीला वस्त्र धारण करके पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर के मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आराधना किया कि ज्ञान की देवी सभी लोगों के जीवन में ज्ञान और बुद्धि का प्रबल आशीर्वाद दें इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने बसंत पंचमी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती एक ऐसी मां है जिनके आशीर्वाद से बुद्धि का और ज्ञान का भंडार व्यक्ति के दिमाग में तब तक समायोजन नहीं हो सकता जब तक मां सरस्वती का आपके ऊपर पूर्ण रूप से आशीर्वाद ना हो अंत में विद्यालय के समस्त छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया, सभी छात्र छात्राओं ने मिष्ठान वितरण के उपरांत मां सरस्वती का जयकारा लगाते हुए विद्यालय से झांकी भी निकाली जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा।
