



संगठित गिरोह बनाकर करते थे चोरी की घटनाएं; हुआ पर्दाफाश…
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के सिधारी थाने की पुलिस और मुबारकपुर थाने की पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में यह गिरफ्तारी की गई है। आजमगढ़ मऊ और अंबेडकर नगर में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए से अधिक के चोरी किए गए 16 डीजे मशीन एक स्कॉर्पियो एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है। इस मामले में 27 दिसंबर 2024 को पीड़ित राकेश गुप्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजे मशीन और लाइट की चोरी कर ली गई। इस मामले की विवेचना सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर के चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह कर रहे थे।
इसी क्रम में मूसेपुर चौकी के प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सूचना मिली कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर कुछ लोग स्कॉर्पियो से मौजूद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिकअप में सवार चार आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों की पहचान शेरू चौहान सूरज कुमार उर्फ निरहू सोनू उर्फ अनु और रितिक चौहान के रूप में हुई।
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इसके साथ ही चोरी किए गए सामानों को सस्ती दरों पर ग्राहकों को बेंच दिया करते थे। उससे जो फायदा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।
