



फूलपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह….
फूलपुर, आजमगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत फूलपुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में 101 जोड़े विवाह बंधन में बधे, रिश्तेदारों व परिजनों की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न होने के बाद मुख्य अतिथि व अन्य लोगों द्वारा आशीर्वाद दिए जाने के बाद सभी को भोजन करवाया गया, व वर वधु को उपहार स्वरूप गृहस्थ व श्रृंगार के सामान भेंट किया गया.
शुक्रवार को फूलपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत समाज कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जिलाधिकारी नवनीत सिँह चहल, मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना के दिशानिर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, खंड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी के देख व हजारों की संख्या में उपस्थित जन्म समूह के बीच कुल आठ ब्लाक फूलपुर, कोयलसा, पवई, ठेकमा, मार्टिनगंज, मिर्ज़ापुर, अतरौलिया, अहिरौला, दीदारगंज क्षेत्र के 110 प्रस्तावित विवाह में 101 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ.
इस अवसर पर जो युगल विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण कांत यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जी द्वारा सामाजिक व्यवस्था में आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लागू किया है जिससे आज समाज के सभी वर्गों सहित अंतिम कतर में खड़े व्यक्तियों को भी लाभ पहुंच रहा है.
नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ने कहा कि यह एक सुखद पल है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 101 जोड़े आज दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे हैं, इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान, ब्लाक प्रमुख श्रीमती अर्चना यादव, सुरेश सोनकर, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, गुलजार शेख, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
