



ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतू अपील के साथ मतदाता जागरूकता अभियान…
फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर में शनिवार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतू अपील के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत फूलपुर उपजिला अधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं संग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.
रैली फूलपुर तहसील परिसर से निकलकर सीएचसी, पशु अस्पताल मोड, स्टेट बैंक, बस स्टॉप, शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, पुराना मिर्चा मंडी होते हुए पुनः तहसील परिसर पहुंची राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे हाथों में बैनर लेकर तिरंगा झंडा के साथ आगे आगे चल रहे थे.
विशेष स्लोगन लिखें तख्तीयों के साथ सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, फरहान पब्लिक स्कूल, पायनीयर पब्लिक स्कूल सहित आदि स्कूल के सैकड़ो बच्चे ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए कतारबद्ध होकर चल रहे थे.
