महाकुंभ 2025,… तीर्थराज संगम में मकर संक्रांति, प्रथम अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक संतों/श्र‌द्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

पुलिस ख़ुफ़िया विभाग सतर्कता से निभा रही हैं अपनी जिम्मेदारी 

प्रयागराज। तीर्थराज संगम की धरती पर 144 वर्ष बाद लगे महाकुंभ मेले में मकर संक्रांति व प्रथम अमृत स्नान के अवसर लगभग प्रथम 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, इस दौरान राज्य सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से सुरक्षा निगरानी के साथ-साथ पुष्प वर्षा भी श्रद्धालुओं पर की गई, इससे पहले महाकुंभ 2025 के प्रथम दिवस सोमवार को भी संगम में एक करोड़ 62 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी महाकुंभ 2025 इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा इस महाकुम्भ संगम स्नान में लगभग 44 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह अनुमान सच साबित होता भी दिख रहा है, भारी भीड़ के बाद भी सुव्यवस्थित तरीके से चल रहे इस माहमेला पर यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि “हमने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

महाकुंभ 2025 सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में पूरी दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, आज मकर संक्रांति के प्रथम अमृत स्नान पर 13 अखाड़ों के साधु, संत और संन्यासियों ने अपने अपने गुरु की अगुवाई में उत्साह सहित अमृत स्नान किया, महाकुंभनगर के टेंट सिटी में कल्पवास व ठहरे हुए लोगों में नए अनुभव के साथ उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। पौष पूर्णिमा व अमृत स्नान के मौके चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही, एनएसजी कमांडो, ऐटीएस जवान, घोड़सवार दस्ता, स्वान टीम, पिएसी, पुलिस सहित ख़ुफ़िया विभाग के लोग सतर्कता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, मेले के भीड़ में गुमशुदा होने वालों की भी संख्या हजार से ऊपर पहुंची लेकिन पुलिस विभाग खोया पाया डेस्क और मेला वालंटियर के सहयोग से बिछड़े हुए परिवारों को पुनः मिलाने में मदद मिली, अखाड़े के सन्यासियों साधुओं के आगे चल रहे नागा साधु खासा आकर्षण के केंद्र रहे.

अमृत स्नान में प्रतिभा कर रही किन्नर अखाड़ा के साध्वियों ने अमृत स्नान में सम्मान हुई व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर किया, वहीं फ्रांस, इटली, अमेरिका, रूस, कनाडा आदि देशों से आए भक्त जन पूरे भारत के कोने-कोने से आए लोगों का समागम देखकर उत्साहित होते हुए सनातन धर्म और भारत देश के परंपराओं की सराहना करते हुए भारत माता की जय जय श्री राम जय घोष किए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि… आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई!

पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।

 

फूलपुर में क्रांति दौड़ प्रतियोगिता: 38 जिले के धावक हुए शामिल, प्रथम पुरस्कार मऊ, द्वितीय मिर्जापुर और तृतीय सोनीपत हरियाणा ने जीता…Read more

 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!