फूलपुर में क्रांति दौड़ प्रतियोगिता: 38 जिले के धावक हुए शामिल, प्रथम पुरस्कार मऊ, द्वितीय मिर्जापुर और तृतीय सोनीपत हरियाणा ने जीता

38 ज़िलों के लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया

फूलपुर आजमगढ़ : मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को नवयुवक क्रांति दल की ओर से लगातार 29 वे वर्ष अन्तरप्रदेशीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे 38 ज़िलों के साथ अन्य प्रान्तों के लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमे मऊ के नूर हसन ने प्रथम, मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय और सोनीपत हरियाणा SI बलराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान सुरेंद्र यादव, डा० मोहम्द अजीम ,कोतवाल सच्चिदानंद, रामाशीष बरनवाल, ने फीता काट कर किया। डाक्टर अजीम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। दौड़ प्रतियोगिता कस्बा के श्री शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज, पशुअस्पताल, पुरानी मिर्चामंडी, मुशी दौलत लाल रोड होते हुए शंकर तिराहे पर समाप्त हुई। धावकों में आगे रहने वाले 30-30 प्रतिभागियों को छांट कर सभी को चौथे राउंड में शामिल कर दौड़ाया गया।

इसमे मऊ के नूर हसन ने प्रथम, मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय और सोनीपत हरियाणा से बलराम ने तृतीय स्थान, चतुर्थ पुरस्कार गौरव कसाना, ग्रेटर नोएडा, पंचम पुरस्कार, चन्दन राजभर, वाराणसी प्राप्त किया। विजेताओ को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से नासिर अहमद, संतोष सोनी, अभिमन्यु बरनवाल ने हीरो बाइक, राधेश्याम रमेश ने फ्रीज, दुल्हन साड़ी महल, अलीजा फैशन ने आटा चक्की और राजीव बरनवाल से वाशिग मशीन अमित मोबाईल की तरफ से एलइडी टीवी किया।

सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 61 धावकों को साइकिल,पंखा, रूम हीटर और घड़ी, सिलाई मशीन, कुलर आदि वितरित की गई। दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद और कस्बा इंचार्ज ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान की। संचालन अनिल कुमार प्रजापति और शैलेन्द्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर  डॉ० अजीम, अरविन्द,राम आशीष सुरेश मौर्य, शैलेन्द्र प्रजापति, अभय सिंह लालू, राधेश्याम यादव, अखिलेश, राजू, अनिल, रितेश, बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील, संतोष पुजारी, आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही, तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही।

रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल ( सद्भवाना )

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!