



शोभा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो भक्तजन, लगे जय श्री राम के जयकारे…….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर,आजमगढ़। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि में स्थापित जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम जी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर पर फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र के श्री राम जानकी (अचारी बाबा मन्दिर) से मुख्य पुजारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, प्रभु श्री राम जी के शोभा यात्रा से पूर्व श्री राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ विधि विधान से किया गया। उसके बाद प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, हृदय प्रिय सेवक श्री हनुमान जी की सजीव झांकी स्वर्णिम रथ पर विराजित कर आरती उतारने के बाद नगर भ्रमण के लिए निकाला गया, जिसमें नगर के बच्चे, किशोर, किशोरी, जवान वृद्ध जन व माताएं बहने कतारबद्ध हो कर सनातनी परंपरा के ध्वज वाहक बन व डीजे की धुन पर धीरकते हुए सामिल हुए।

शोभायात्रा, अचारी बाबा मन्दिर से प्रारम्भ हो कर मां भवानी मंदिर तिराहा, शनिचर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, भारत माता मन्दिर, श्री शंकर जी तिराहा मेन रोड, बस स्टॉप, बाबा परमहंस मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा सहित अन्य मार्गों से दर्शन देते हुए पुनः श्री राम जानकी मंदिर परिसर पहुंची जहां यात्रा संम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर जगह जगह प्रथम वर्षगांठ की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई व आरती उतारी गई। साथ ही जगह जगह प्रसाद अल्पाहार भी वितरित किया गया। फूलपुर बस स्टॉप को भगवा मय, मधुर संगीत के पुष्प वर्षा के साथ साथ हलवा प्रसाद विनोद मोदनवाल ,विनय, आशीष मोदनवाल, दुर्गेश कुमार चन्दन मोदनवाल के द्वारा किया गया।
रिपोर्ट…. मनोज मोदनवाल (सद्भभावना )
