समाजसेवी ने किया कंबल वितरण
चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ) बिहार । जहां एक तरफ बढ़ते ठंड को लेकर लोग परेशान है सड़कों पर लोगों का आवागमन काम हो गया है वहीं दूसरे तरफ और सहायक लाचार और बेघर जिनका रेलवे स्टेशन के अलावा कोई घर नहीं है उनका एकमात्र ठिकाना स्टेशन का प्लेटफार्म हीं है। वही इस कड़कड़ आई ठंड में समाजसेवी सोनू तोमर के द्वारा गरीब लोगों को राहत दिलाने के लिए कंबल बांटने का मोहिम चलाया गया वही बिहार विकास मोर्चा के संयोजक सोनू तोमर साथ ही साथ युवा समाजसेवी आशीष रंजन सिंह साथी उनकी अन्य टीमों के द्वारा सैकड़ों लोगों के बीच कंबल बाट मदद की मुहिम को चलाया गया । वही बिहार विकास मोर्चा के संयोजक सोनू तोमर ने जिला प्रशासन और जिला नगर निगम को भी आगे आकर बेघर और असहाय लोगों की मदद करने की राय दी ताकि आम लोगों को इससे राहत मिल सके वही इसी मौके पर , प्रधानाचार्य संजय शर्मा , बिहार विकास मोर्चा छात्र प्रदेश अध्यक्ष अमित पाठक राजाराम चौधरी, धीरज यादव, अजय पासवान, पंजक यादव,दिवाकर सिंह, अंशु सिंह, विप्लव शाह आशुतोष सिंह, सुमित झा,मौजूद थे।