आज़मगढ़ में निषाद पार्टी की रथ यात्रा का भव्य स्वागत 13 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 12वा संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाएगी

Share

“निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा

आजमगढ़ : निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा 35वें दिन जनपद आज़मगढ़ पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। जनपद में यात्रा का सर्किट हाउस से फूलपुर से सरैया से पवई बाज़ार से खेमीपुर (जनसभा) से बसही से देवडीह से रतुआपार (जनसभा) से अतरोलिया में यात्रा आज विश्राम करेगी।
श्री निषाद जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद आज़मगढ़ का आशीर्वाद और स्नेह निषाद पार्टी को हमेशा से मिलता रहा है, निषाद समाज के युवाओं का जोश आज बता रहा है कि निषाद पार्टी अपने सिद्धांतों पर अडिग है, श्री निषाद जी ने “वीर तुम बढ़े चलो-धीर तुम बढ़े चलो” के आधार पर निषाद समाज के युवाओं को मछुआ आरक्षण को लेकर आगे बढ़कर निषाद पार्टी का साथ देना होगा, और संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा को आरक्षण मिलने तक आगे ले जाना होगा, उन्होंने कहा कि पूर्वरती सरकारों ने मछुआ समाज के आरक्षण के नाम पर केवल ठगने का काम किया है, किंतु आपको अब अपने आरक्षण के मुद्दे से भटकाना नहीं है, और भटकाने वाले नेताओं को समाज का बहिष्कार करना होगा। संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निषाद समाज को धोखेबाज़ों से सावधान होने को लेकर ही नकाली जा रही है। श्री निषाद जी ने कहा कि निषाद समाज को पूर्व की सत्ताधारी पार्टियों ने पिछलग्गू और वोट बैंक समझकर राजनीति करने का काम किया है, किंतु अब निषाद समाज अपनी पार्टी और अपने बैनर के तहत आगे बढ़ रहा है।

विधानसभा चुनाव की हार !

निषाद जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान निषाद पार्टी को गठबंधन के तहत जनपद की एक सीट मिली थी, निषाद पार्टी के प्रत्याशी को बेशक विजय नहीं मिली हो किंतु आज़मगढ़ की सभी 10 विधानसभा में सबसे ज़्यादा वोट और सबसे कम मतो से निषाद पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद की हारी हुई सीट पर विजय प्राप्त करना ही कार्यकर्ताओ का एक मात्र लक्ष्य है। श्री निषाद जी ने कहा कि हार की समीक्षा करने के पश्चात पता चला की निषाद समाज के ही कुछ विभीषणों ने निजी स्वार्थ के चलते विश्वासघात किया और चुनाव में हार का सामना करना पड़ा किंतु अब निषाद समाज जागरूक हो गया है अब किसी नेता की पॉकेट का वोट नहीं है अब निषाद समाज निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद है।

डीआईजी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा विवाद की स्थिति !

निषाद ने आज डीआईजी आवास के बाहर डीआईजी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा विवाद की स्थिति पर कहा की मैं शुरू से कहते आया हुआ आज भी कह रहा हूँ की कुछ अधिकारी और कर्मचारी पूर्व की सरकारों से प्रेरित है, निषाद समाज को आगे बढ़ते हुए देख सभी के पेट में दर्द हो रहा है, कैसे आज निषाद का बेटा आगे बढ़ रहा है, इसलिए जानबूझकर उनके द्वारा यात्रा रोकने के लिए व्यवधान डाला जा रहा है, जिस प्रकार ऋषि मुनि जब यज्ञ करते थे तो दानव किसी ना किसी प्रकार से हवन को रोकने का कार्य करते थे, ठीक उसी प्रकार आज मछुआ आरक्षण को लेकर निकाली जा रही रथ यात्रा के चलते कई लोग परेशान हैं और किसी ना किसी प्रकार से यात्रा को रोकना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि आज जो अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे है क्योंकि उनके समाज के लोग सरकार चला चुके है और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग ही ऐसा काम कर रहे है किंतु डॉ संजय निषाद के लिए निषाद समाज का मान सम्मान ज़रूरी है, जिसके लिये यात्रा निकाली गई है उसको अपने चरम पर पहुँचना ही एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा को उक्त प्रकरण की जांच को लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत की जाएगी, आख़िर किन लोगो के कहने पर यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया ।

12वें संकल्प दिवस के आयोजन !

निषाद ने कहा कि आगामी 13 जनवरी 2025 को निषाद पार्टी अपना 12वाँ संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है और इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदी से मछुआ समाज के लोग पहुचेगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा।
इस मौक़े पर मा० पूर्व सांसद ई० प्रवीण निषाद, पूर्व प्रत्याशी अतरौलिया प्रशांत सिंह, श्रवण निषाद, चंद्रेज़ निषाद, अनिल निषाद, चंद्रभान निषाद, हीरा लाल निषाद, अंगद निषाद, संजीत निषाद, अरविंद निषाद, अनिल निषाद, चंद्रजीत। निषाद, जनकनंदनी निषाद, बादामी देवी, उमा निषाद(कार्यक्रम आयोजक), राजमन निषाद, डॉ विक्रम निषाद, मेजर जयराज बिंद (रि०), कमलेश देवी निषाद, संजना निषाद, उर्मिला निषाद, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!