शहर को तीन जोन में बांट यातायात डीएसपी व डीटीओ पदाधिकारी नें ई रिक्शा परिचालित का दिया दिशा निर्देश

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा शहर में हो रहें ई रिक्शा परिचालन को लेकर यातायात डीएसपी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने डीटीओ कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी एक जनवरी से प्रमंडलीय मुख्यालय में ई रिक्शा परिचालन को लेकर नई व्यवस्था की गयी है। ई रिक्शा परिचालन को लेकर शहरी क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है। साथ ही शहरी क्षेत्र के पांच जगहों पर अस्थाई ई रिक्शा पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।उन्होंने कहा कि रूट मैपिंग में मार्गों की संख्या एवं वाहनों की संख्या अलग अलग रंग के अनुसार निर्धारित की गयी है।इसकी जानकारी को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं जागरूकता के लिए माईकिंग की जाएगी।वहीं वाहन चालकों से जिस जोन में ई रिक्शा चलाने का आवेदन प्राप्त होगा उस जोन में नियमानुसार उन्हें वाहन चलाने की स्वीकृति मिलेगी। इसके लिए वाहन मालिक से वाहन का बीमा, परमिट, चालक ड्राइवरी लाइसेंस एवं वाहन मालिक का मोबाइल नंबर लिया जाएगा। स्वीकृति के बाद प्रीपेड स्टीकर देकर गाड़ी पर रूट मैप चिपकाए जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी एवं यातायात सुगम हो सकेगा।उन्होंने कहा कि रेलवे के कारण शहर दो भागों में बटा है। जिसको लेकर शहर की यातायात को देखते हुए यलो जोन, ग्रीन जोन एवं ब्ल्यू जॉन में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों के समस्याओं को लेकर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक की जाएगी एवं समस्याओं का निदान किया जाएगा। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि सुगमता पूर्वक यातायात को देखते ई रिक्शा के संचालक को लेकर रूट तय किया गया है।ई रिक्शा चालक जिस रूट में अपने वाहन चलाने की का आवेदन देंगे उसे रूट में उनका रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाएगी।बीच में रिक्शा चालक अपना मार्ग बदलना चाहेंगे तो उसकी भी सुविधा नियमानुसार मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन मार्ग के अलावे रिजर्व ई रिक्शा को फ्री जॉन आवंटित किया जाएगा। जो सभी दिशा में ई रिक्शा परिचालित करेंगे। इसके लिए निर्धारित मानक के अनुरूप उन्हे स्वीकृति मिलेगी।यातायात डीएसपी ने सभी मीडिया कर्मियो को हेलमेट जागरूकता अभियान मे भी सहयोग देने की अपील की।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!