पुलिस पर किए गए पत्थरबाजी और हाथापाई करने वाले हुए गिरफ्तार

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा जिला के पस्तपार पंचायत भवन के समीप शनिवार की शाम सड़क जाम हटाने के क्रम में पस्तपार पुलिस पर हुई पथराव के मामले में पस्तपार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को संध्या गस्ती, वाहन चेकिंग तथा आसूचना संकलन हेतु थाना से पुअनि प्रीति कुमारी, थाना लेखक संजय कुमार एवं रिजर्व गार्ड बब्लू कुमार, विकास कुमार एवं महाल चौकिदार बद्री पासवान व जहुरी पासवान पुलिस वाहन से सबैला जा रहा था। आगे एनएच 106 पर कुछ लोग सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे थें। जाम होने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की भीड़ लगी थीं। यातायात ठप था।जिसकी जानकारी मिलते वरीय पदाधिकारी को सूचित कराते पुलिस वाहन से पहुंचा। तो देखा चार सौ से पांच सौ महिला पुरुष सड़क पर पत्थर एवं मोटा मोटा शील रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। तथा राहगीरों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रहा था। प्रदर्शन कारियों से जाम हटाने की बात कहे जाने पर सभी उग्र होकर पुलिस जवानों का हथियार छिनने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा विरोध करने पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव एवं मारपीट में उनके आलावा पुअनि प्रीति कुमारी, थाना लेखक संजय कुमार, चौकिदार जहुरी पासवान एवं बद्री पासवान जख्मी हुआ। तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया। सूचना पर पतरघट, बैजनाथपुर, बसनही, सौर बाजार पुलिस पहुंच कर 2-3 घंटा बाद बड़ी मसक्कत से जाम हटवाया। सरकारी काम में बांधा डालने, पुलिस कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने, हथियार छिनने का प्रयास करने, सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में 50 नामजद एवं 50-60 अज्ञात के खिलाफ पस्तपार थाना कांड संख्या 56/24 दर्ज किया है। तथा नामजद जलैया निवासी गोपाल कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्ण कुमार, नंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!