फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन चुनाव में अध्यक्ष बने विनोद यादव,महामन्त्री पद पर संजय यादव जीते

आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष व महामन्त्री पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर विनोद यादव 92 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीनाथ सिंह को 10 मत मिले । विनोद यादव ने श्रीनाथ सिंह को 82 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। महामंत्री पद पर सजंय यादव विजयी रहे। तहसील तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में महामंत्री पद संजय यादव को 48 मत, विनोद कुमार को 10 तथा सुभाष चंद यादव को 40 मत मिले । इस प्रकार सजंय यादव 8 मत से चुनाव जीत गए। कोषाध्यक्ष पद के दिनेश यादव को 58 मत और हृदय शंकर मिश्रा को 44 मत मिले 14 मत से दिनेश यादव कोषाध्यक्ष पद के लिए बिजयी हुए ।

बाकी पद पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द श्रीवास्तव द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की।मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, इस्तियाक, रामनरायन यादव, ओम प्रकाश चौहान ,राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, देवीशरण पांडेय, रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!