



( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) BIHAR : पतरघट थाना पुलिस के द्वारा सोमवार शाम को गस्ती के दौरान गुप्त सुचना मिला कि पतरघट के मानिकपुर के समीप एक बाइक पर दो तस्कर शराब लेकर आ रहा है तुरंत कार्रवाई करते मानिकपुर पेखर के पास पहुच कर वाहन चेकिंग सुरू किया गया इस पुलिस ने एक बाइक पर दो तस्कर को 15.39 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुअनि सोनू कुमार को गस्ती के दौरान गुप्त सुना पर मानिकपुर पेखर के पास पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहा था। मानिकपुर गांव की तरफ से पतरघट की तरफ निकल रहें एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोकते तलाशी लिया। तलाशी के दौरान एक जुट की बोरी में रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लैण्ड व्हीस्की 750 एमएल का 9 बोतल 6.750 लीटर एवं एक रंगीन झोला में एक कार्टून ऑफिसर च्वाइस व्हीस्की फ्रुटी 180 एमएल का 48 पीस 8.640 लीटर कुल मिलाकर 15.39 लीटर विदेशी शराब बरामद करते ग्लैमर बाइक बीआर 43 एक्स 1530 जप्त किया। वहीं गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ के दौरान अपना नाम पता मिथुन कुमार पिता पिन्टू मंडल साकिम मानिकपुर वार्ड 3 एवं दुसरा केशव कुमार पिता रमेश मंडल साकिम टेकनमा वार्ड 8 दोनों थाना पतरघट बताया। जिसके खिलाफ पतरघट थाना कांड संख्या 239/24 सुसंगत धाराओं में दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।
