ग्रामीण एसपी ने किया फूलपुर थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश!

ग्रामीण एसपी चिराग जैन वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिखे संतुष्ट….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। गुरुवार को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने फूलपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया, फूलपुर कोतवाली में ग्रामीण एसपी के वार्षिक निरीक्षण के चलते थाना कोतवाली परिसर को व्यवस्थित किया गया था,

थाना कोतवाली परिसर का निरीक्षण करते ग्रामीण एसपी, उपस्थित सीओ, कोतवाली प्रभारी निरिक्षक व अन्य

लेकिन अपने निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकार अनिल कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी को एसपी चिराग जैन ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, गुरुवार की शाम फूलपुर कोतवाली में पहुंचे जिले के पुलिस उपकप्तान ने शस्त्रों सहित अभिलेखों का भी निरीक्षण किया, थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों को लेकर भी पूरी जानकारी ली साथी गाड़ियों के रखरखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वार्षिक निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी ने कोतवाली क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों की भी कुंडली देखी, साथ ही वारंटियों के गिरफ्तारी को लेकर भी तत्परता दिखाने को कहा, साथ ही यातायात व्यवस्था को भी दुर्घटना रहित बनाए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं ठंड के चलते चौकीदारों के भी दर्द को समझते हुए उन्हें कंबल वितरित किया।

निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर में कार्यालय, सी सी टी एन एस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय, माल निस्तारण, शस्त्रों के रख-रखाव व महिला हेल्पडेक्स, सी सी टीवी का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें...