कोशी क्षेत्र का पहला रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफ. एम. चैनल का जल्द शुरु होगा प्रसारण

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के योजनान्तर्गत शीघ्र ही कोसी प्रमण्डल मुख्यालय सहरसा में रेडियो ईस्ट एन वेस्ट का प्रसारण आम जन को सुनने के लिए मिलेगा. इस बाबत गुरुवार को स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में कोशी क्षेत्र का पहला रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफ.एम.चैनल के लोगों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्या मनीषा रंजन ने मौजूद अतिथियों की उपस्थिति में आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ लोगो का लोकार्पण किया. लोगों लोकार्पण समारोह में उपस्थित अतिथियों को सम्मानित करने के पश्चात चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन प्रजेंट रेडियो ईस्ट एन वेस्ट कोशी क्षेत्र का पहला रेडियो एफ. एम. चैनल कोशी प्रमंडल को मिलने जा रहा है जिसके लोगों का लोकार्पण किया गया है. चेयरमैन ने इसके लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं सचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के साथ-साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विशेष आभार जताया.उन्होंन कहा कि आजादी के बाद पहलीबार कोशी प्रमंडल को रेडियो की स्वीकृति दिया है .कहा इससे लोक संस्कृति, लोक संस्कार, लोक भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन को काफी बल मिलेगा.उन्होंन कहा एफ.एम. रेडियो ईस्ट एन वेस्ट आने वाले दिनों में खेत खलिहान से लेकर शहर, बाजार तक शिक्षाशास्त्र एवं चिकित्सा शास्त्र, मानविकी,विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, प्रौद्योगिकी एवं न्याय संगीता के उन्नति प्रगति व उत्थान के लिए काम करेगा. लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीनेट सदस्या मनीषा रंजन ने कहा की रेडियो एफ.एम. पहले बड़े शहरों की बात हुआ करती थी अब यह 88.4 एफ. एम. के माध्यम से छोटे शहरों तक भी आम जनमानस तक पहुंच बनाएगा. लोकार्पण समारोह को ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा,शांति मिशन स्कूल के चेयरमैन डॉ बी बी झा, जय प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुरज मोहन लाल दास , दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल सौनवर्षाराज के डायरेक्टर अनुज कुमार अनुज, प्लेलर्न स्कूल के डायरेक्टर अनुज कुमार सोनु, प्रोफेसर गौतम सिंह, साहित्यकार मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, किसलय कृष्ण, डाॅ संजय वशिष्ठ, पंडित तरुण झा सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह का संचालन ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने किया.

ये भी पढ़ें...