



( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) बिहार : प्रखंड क्षेत्र में नील गाय व घोड़पारा के आतंक से किसान परेशान हैं।नीलगाय घोड़पारा का झुंड फसलों को बर्बाद कर रही है।रात के अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला इसे कोई फर्क नहीं पड़ता।खाने से ज्यादा इसके पैरों से फसलों की बर्बादी हो रही है। घोड़पारा व नीलगाय का झुंड पस्तपार धबौली,भेलवापट्टी सहित के बहियार में किसानों का गेंहू,मक्का फसल के अलावे बाग बगीचा में लगे नया पेड़ पौधा को अपना निवाला बनाते बर्बाद कर रहा है।रात के समय तो दूर अब दिन में भी किसानों के सामने यह जंगली जानवर का झुंड फसल चराने में पीछे नहीं हटता है।रात होने पर पस्तपार का बहियार होते धबौली कहरा पहुँच जाते है।वही पस्तपार के किसान पप्पू कुमार यादव,त्रिभुवन यादव, उमेश यादव, सुरेंद्र यादव,रॉबिन कामत,वीरेन यादव केला वाला ने कहा कि पहले धबौली,कहरा, बिशनपुर,पामा,बहियार में भारी संख्या में घोड़पारा व नीलगाय का झुंड देखने को मिलता था लेकिन आप धीरे-धीरे बढ़कर यह काफी क्षेत्र में फैल गया।वन विभाग के अधिकारियों से मांग है कि जंगली जानवर से किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाएं।
