( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) बिहार। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2023-27 के प्रमोटेड छात्र-छात्राएं एवं स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र यू एमआईएस साइट पर नहीं खुलने पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर एसएफएस संयोजक पायल कुमारी एवं आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय को बंद कराया गया।इस दौरान महाविद्यालय प्रशासनिक कार्य कई घंटे तक ठप रहा।अभाविप जिला संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा आंतरिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन मार्क्स विश्वविद्यालय को अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिनके कारण कई सारे छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया है जबकि छात्र आंतरिक परीक्षा के सभी पेपर में उपस्थित होकर परीक्षा दिए हैं ।और शहर के किसी भी महाविद्यालय ने सत्र 2024-28 मे प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र भरने वाले अनुसूचित जाति जनजातीय छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र शुल्क में छूट नहीं दिया गया।छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि जब उनका प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट आया तब उन्होंने अपना रिजल्ट प्रमोटेड होने पर वह करीबन 15 से 20 दिनों तक महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते रही विश्वविद्यालय का कहना था की उपस्थिति प्रमाण पत्र लेकर के आओ तुम्हारा रिजल्ट सही कर दिया जाएगा परंतु महाविद्यालय प्रशासन उपस्थित प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करवाया और महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ अभद्र रूप से व्यवहार किया।छात्र अभिषेक ने बताया कि सत्र 2024-28 के कई छात्रों का आंतरिक परीक्षा का मार्क्स अभी तक विश्वविद्यालय को नहीं भेजा गया है जिनके कारण वह परीक्षा प्रपत्र भरने से अभी तक वंचित है।
अभाविप नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि अगर महाविद्यालय छात्रों को उपस्थिति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करवाती है और विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी को सही नहीं करती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनिश्चितकालीन तक सभी महाविद्यालयों को बंद करेगी।मौके पर नैनी ,प्रिया ,स्नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, वरुण गुप्ता ,राहुल कुमार ,राजू गुप्ता, अमित झा, अभिषेक , मुरारी, नीरज, सोनू ,रोहन, गौरव कुमार, अमन कुमार ,सचिन कुमार ,रुपेश कुमार एवं अन्य मौजूद थे।