( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) बिहार। सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय थाना प्रागंण में विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य लोग व वुद्धिजीवी के साथ नये थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के द्वारा एक बैठक आयोजित कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं व विचार विमर्श किया।नये पदस्थापित थानाध्यक्ष ने आमजनों से पुलिस को सहयोग करने की अपील किया।बैठक में उपस्थित लोगों ने एक एक कर अपने अपने सुझाव व समस्या से अवगत कराया । जिसके उपरांत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी, कोरेक्स, एनजीट टेबलेट सहित अन्य नशीली पदार्थ का बिक्री पर शतप्रतिशत विराम लगेगा।जबकि उन्होंने सभी से कहा कि पिडित अपनी समस्या लेकर थाना पहुंचे। यहाँ आवेदन से लेकर कारवाई किया जाएगा।बाहर से आवेदन लिखाने कि जरूरत है।सभी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।जनता दरवार में पहुंचने वाले सभी आमजनों का निराकरण किया जाएगा। लेकिन इसके लिए धैर्य रखने व समय देने की बात है। क्षेत्र में गश्ती दल बढाया जाएगा। पुलिस आमजनों को शांति व्यवस्था व अमन चैन के लिए सदैव तत्पर है। आमजन पुलिस से कितना कार्य करवा सकती है।जबकि पुलिस पब्लिक समन्वय के साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सकता है।पुलिस के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है। सरकार के विकेन्द्रीकरण से पंचायत व वार्ड तक विस्तार किया है। आमजनों के सहयोग के लिए।आमजनों के द्वारा मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने कि मांग पर उन्होंने कहा कि बाजार के सभी व्यवसायी, सीएसपी संचालक व फाईनेंस कर्मी के साथ भी अविलंब बैठक कर इससे निजात दिलाने की कोशिश किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, इंद्रदेव साह, पूर्व उप प्रमुख कुमार मौलेश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, गोपाल सिंह, अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह, मुखिया ललन यादव, अमीर राम, मो मसीर आलम, निर्भय कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, अमरेंद्र भास्कर, शंभू सिंह, पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह बुलबुल, नरेश साह, मुखिया हसीर उद्दीन सरपंच दीपक ठाकुर,अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह रहे।