( चेतन सिंह / चीफ रिपोर्टर ) बिहार। पतरघट थाना क्षेत्र में लगातार लूटपाट जैसी घटना से आम लोगों में दहशत व्याप्त हो रहा है ताजा मामला कहरा धबौली मार्ग में बुधवार की शाम पामा निवासी अरूण सादा का बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते बाइक छिनतई कर भागने में सफल रहा।घटना की जानकारी उन्होंने पतरघट पुलिस को दिया।पुलिस त्वरित कार्रवाई करते घटना स्थल पर पहुंच कर सारी जानकारी ली।पामा सहगोरा वार्ड नंबर 3 निवासी अरूण सादा पिता विरेन्द्र सादा ने घटना की बावत बताया कि वे बुधवार को अपने ससुराल मधेपुरा जिला के मठाई से अपने बाइक से घर लौट रहा था।शाम लगभग 6 बजे कहरा मोड़ से धबौली तरफ जाने वाली सड़क में कहरा स्कूल से आगे पीपर गाछ के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते बाइक छिनतई कर नहरी होते उत्तर दिशा में मदनपुर की तरफ भाग खड़ा हुआ।वहीं पीड़ित ने गुरुवार को थाना पहुँच कर बाइक छिनतई की घटना में कतिपय कारणों से थाना अध्यक्ष को दिये आवेदन में बाइक चोरी होने की बात कही है।दिये आवेदन में पीड़ित अरूण सादा ने कहा है कि वे अपना ससुराल मधेपुरा के मठाई से अपना बाइक हीरो स्पलेंडर बीआर 43 एइ 2971 घर लौट रहा था।कहरा धबौली मार्ग में कहरा स्कूल से पूरब मुख्य मार्ग स्थित पीपर गाछ के समीप शाम 6 बजे बाइक लगाकर शौच करने खेत में चला गया।कहरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में अज्ञात व्यक्ति उनका बाइक चालू कर लेकर भागने लगा।उनके द्वारा हल्ला करने पर बाइक लेकर मदनपुर की ओर भाग खड़ा हुआ।इस बावत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी रहने की बात कही है।