अविनाश कुमार बने सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष आमजनों में खुशी 

(चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ ) बिहार । जिले में कई थानों के थानाध्यक्ष का तबादला कर नये थानाध्यक्ष का पदस्थापन किया गया है। एसपी हिमांशु ने विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के लिए पांच थाना में नये थानाध्यक्ष का पदस्थापन किया है।सोनवर्षा राज के थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को हटाते हुए डीआईयू शाखा से पुअनि अविनाश कुमार को सोनवर्षा राज थाना की कमान दिया है।इससे पूर्व अविनाश कुमार बसनही थाना एंव सौरबजार थाना में बहुत ही कम समय सेवा देकर हमेशा सुर्खियों में रहे।अपराध नियंत्रण इनकी प्राथमिकता रही है। जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं से रुबरु होकर खासकर जमीनी विवाद को सुलझाने में इनकी भूमिका अहम रही जिसको लेकर आमजनों के दिल जीतने का काम करते थे। अविनाश कुमार के सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर आमजनों में काफी हर्ष व्याप्त है।अब इनसे खासकर सोनवर्षा में अविनाश कुमार से आमजनों को खास उम्मीद है।वहीं क्षेत्र के विभिन्न भागों में सालों से सक्रिय शराब माफियाओं में दहशत व्याप्त है।वहीं दूसरी ओर बसनही थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार निराला को हटाते हुए पुअनि कुलविंदर कुमार को बसनही थाना के नए थानाध्यक्ष बनाया गया है।अब देखना है कि नए थानाध्यक्ष आखिरकार क्षेत्र में किस कदर सुरक्षा व्यवस्था और अपराध को संभालेंगे।

ये भी पढ़ें...