सहरसा / बिहार । ( चेतन सिंह) सोमवार को एम एल टी कॉलेज मैदान के प्रांगण में छात्र राजद की एक दिवसीय बैठक जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक का संचालन नवनियुक्त छात्र प्रवक्ता प्रांजल रंजन कुमार उर्फ दिलखुश पासवान ने किया। दिलखुश ने संचालन करते हुए कहा कि हमलोग छात्रहित के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में जो खामिया है उसके लिए भी लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। मैं बता दू कि कुछ दिन पूर्व डॉ शालिनी झा के यहाँ एक गरीब तबके के मरीज का जोर जबरदस्ती करके ऑपरेशन के नाम पर उनके बच्चें को मार दिया गया था इतना ही नहीं उस महिला का भी हालत काफी नाजुक करके कुल 35 हजार के पैकेज जगह 75 हजार रूपया लिया गया। जब इस बात की जानकारी हमलोगो को हुई तो हमलोगों के द्वारा सिविल सर्जन के यहाँ एक लिखित आवेदन दिया गया जिस आवेदन के आलोक में सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में डॉ की तीन सदस्य कमिटी बनाई गई जिसमे डॉ आर मोहन, डॉ रतन झा एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी के नेतृत्व में जाँच रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर जमा करना था लेकिन आज एक महीना हो गया अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया जो दुःखद हैं। इस मामले में डॉ शालिनी झा बुरी तरह फस रही हैं क्योंकि उसके पास बच्चों का नार्मल डीलेवरी, ऑप्रेशन करने की कोई ठोस डिग्री नहीं हैं। अवैध तरीके से अस्पताल का संचालन कर रही हैं।इससे आए दिन देखते देखते सैकरों अवैध क्लिनिक खुल रहा हैं। छात्र राजद अब इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी अन्यथा एक सप्ताह के अंदर डॉ शालिनी झा के ऊपर लगे आरोप की जाँच करके रिपोर्ट सार्वजानिक किया जाए।
इस बैठक में सौरभ कुमार, आकाशदीप कुमार, राजा कुमार शर्मा, आदर्श कुमार, बॉबी ठाकुर,दिलखुश कुमार, अमर कुमार, राजू कुमार, प्रिंस कुमार, रंजय कुमार,आशुतोष कुमार, अमन कुमार, मुरारी कुमार, रंजीत कुमार, विकाश सुन्दर शर्मा, अभिषेक कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रुपेश कुमार,सुभाष कुमार, रमेश कुमार, सोनू कुमार, अजित कुमार, दीपक कुमार, आलोक कुमार, कौशल कुमार व अन्य मौजूद थे।