सोनवर्षा राज, सहरसा । ( रिपोर्ट– चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज के बसनही थाना पुलिस ने रविवार संध्या गस्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अभिनंदन यादव पिता स्वर्गीय लक्ष्मी यादव ग्राम अमृता थाना सोनबरसा राज एवं बबेन यादव पिता स्वर्गीय प्रकाश यादव सकीन अतलखा थाना बसनही दोनों जिला सहरसा को 58 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। एवं NBW वारंटी चंदेश्वरी शर्मा उर्फ हजारी शर्मा पिता स्वर्गीय हरिलाल शर्मा, तपेश्वरी शर्मा पिता स्वर्गीय हरिलाल शर्मा दोनों सा. दुर्गापुर हाल मोकमा थाना बसनही जिला सहरसा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।
Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 8