विजेता टीम को ट्राफी देते जनप्रतिनिधि क्रिकेट टूर्नामेंट में सौहा ने काशनगर को हराकर ट्राफी को किया अपना नाम

सोनवर्षा राज, सहरसा : सहरसा के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बिराटपुर पंचायत अंतर्गत बिराटपुर मैदान पर श्री चण्डी क्रिकेट क्लब के द्वारा प्रखंड स्तरीय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजन टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार किया गया । फाइनल मुकाबले में सोहा बनाम काशनगर के टीम के बीच खेला गया काशनगर के टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर 2 गेंद में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाया और सोहा के टीम ने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य पीछा किया सोहा के टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओभर में दो विकेट से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। मौके पर मौजूद पर पंचायत समिति प्रतिनिधि मिट्ठू रजक, सरपंच प्रतिनिधि दीपक ठाकुर,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह ,वार्ड सदस्य राजीव सिंह,पत्रकार कारु सिंह ,ने विजेता हुऐ सोहा को विजेता ट्रॉफी और उपविजेता हुईं काशनगर के टीम को उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के बच्चे जिला स्तर से राज्य स्तर तक जा सकता है वहीं मौके पर श्री चंडी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजय राम संतोष शर्मा,आजाद कुमार, शिवम सिंह, कॉमेंटेटर पंचम सिंह, मयंक सिंह, अमरजीत, विवेक, मुकेश, आलोक, शिवम झा,आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...