मोटरसाईकिल गैरेज आग लग जाने से लाखों रूपयों के स्पेयर पार्टस व औजार जलकर खाक

Share

सोनवर्षा राज, सहरसा : सहरसा के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सोनवर्षा के मुख्य बाजार स्थित व्यापार मंडल परिसर में संचालित एक मोटरसाईकिल गैरेज में शनिवार देर रात आग लग जाने से लाखों रूपयों के स्पेयर पार्टस व औजार जलकर खाक हो गया।रविवार की सुबह घटना की सुचना मिलने के बाद पिड़ित दूकानदार रसलपूर ग्राम निवासी मों अबुल ने सोनवर्षाराज थाने में आवेदन देकर अगलगी के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए उसपर समुचित कारवाई करने की गुहार लगाया है।पिड़ित दूकानदार अबुल द्वारा थाने में दिए गए आवेदन अनुसार गैरेज में लगी बिजली में कुछ समस्या थी। जिसे ठीक कराने हेतू पिड़ित दूकानदार द्वारा बीते दो दिनो से बिजली विभाग के मिस्त्री को फोन कर बचला रहा था। लेकिन मिस्त्री द्वारा विधुत कनेक्शन में आई समस्या को दूर करने नहीं पहुंचा। इस बीच शनिवार की रात शार्टसर्किट से दूकान में आग लग जाने से करीब 4 लाख रूपयों की क्षति हो गई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!