



सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा : ( रिपोर्ट- गौरी शंकर ) एन.आई.सी.सी. कमिटी द्वारा सिटानाबाद के दोनों पंचायतों में एक भी खेल मैदान नही होने के कारण तमाम नौजवानों,जनप्रतिनिधियों एवं क्रिकेट प्रेमियों का विशाल जनसभा आज दिन के गयारह बजे रहका क्रिकेट ग्राउंड पर रखा गया। जिसमे दोनों पंचायतों और अगल बग़ल से हजारों की संख्या में नौजवानों ने भाग लिया। बैठक का आगाज विधिवत तरीके से एन.आई.सी.सी.कमिटी की के द्वारा गई जिसमें गाँव के तमाम जिम्मेदारों ने बारी-बारी से अपनी अपनी राय पेश किये एवं अंत में सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के वर्तमान सरपंच जनाब हैदर अली खान ने साड़ी बातों के सारांश में पहुँचते हुए एक वार्ताकार कमिटी का गठन करवाए और यह फैसला लिया गया की जमीन की उपलब्धता करवाने हेतु जमीन मालिक से मिलकर सर्वसम्मति से बात कर निर्णय लिया जाएगा।वहीँ इस फैसले से एन.आई.सी.सी. कमिटी ने आभार व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों का धन्यवाद व्यक्त किये।मौके पर इरफ़ान खान,प्रिंस आलम,नौशाद आलम,साजिद हुसैन,इमरान खान,आबिद रहीम,नौमान खान,मंसूर खान,नूर आलम,राधे भगत,जावेद शैख़,वकील चौधरी,रफ़ी अहमद,राजीव यादव,संतोष यादव,सुरेश जी,अब्दुल मतीन ,शकील अहमद,आज़म खान एवं एन.आई.सी.सी. कमिटी के तमाम सदस्य उपस्तिथ रहे |
