पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 05 जबकी सदस्य के लिए 11 उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया

सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा : ( रिपोर्ट-  गौरी शंकर ) सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड कार्यालय में शनिवार की सुबह से पैक्स चुनाव के नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रत्याशियों का चहल- पहल शुरू हो गई है। इसके लिए 4 काउंटर बनाए गए थे। जहां पैक्स अध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहीं। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए विशेष नामांकन का कांउटर बनाया गया था। जहां प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही। सिमरी बख्तियारपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने बताया की नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के 05 नामांकन दाखिल किया गया। कार्यकारणी सदस्य के लिए 11 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया।अध्यक्ष पद के लिए मोहनपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए चंद्र किशोर कुमार,बधवा से रेखा देवी, पहाड़पुर पंचायत से अमर कुमार यादव, सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मो. केसर आलम एवं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष इरफान आलम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सदस्य पद के लिए सिटानाबाद दक्षिणी से 8 एवं सिमरी बख्तियारपुर उतरीं से 3 सदस्यों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन कार्य में कार्यपालक सहायक मुस्कान कुमारी,चंदन चौधरी,अबु हंजला,विनय कुमार,विजय कुमार,दिलीप कुमार,सारिक मोहसिन,चांदनी कुमारी सहित अन्य कर्मियों ने योगदान दिया। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 20 पंचायत के 19 पंचायत में पैक्स चुनाव हो रहा है। सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आज से नामांकन शुरू हो गया है। जो तीन दिनों तक चलेगा। जिसका समय 11 बजे से 3 बजे बीच नामांकन का पर्चा लिया जाएगा। उन्होंने बताया की प्रत्याशियों के लिए अलग हेल्पडेस्क एवं काउंटर बनाया गया है। जबकि नजारत रसीद के लिए भी अलग काउंटर बना दिया गया है। किसी तरह के सुविधा न हो इसके लिए भी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गई है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!