(रिपोर्ट– गौरी शंकर ) सहरसा, कहरा : पेक्स चुनाव के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थी एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ परी।इस दौरान विभिन्न पंचायतों से सोलह उम्मीदवारों ने पेक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके साथ ही सदस्य पद के लिए 91 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।जिसमें।सिरादय पट्टी पंचायत से दुलारचंद यादव, ब्रह्मदेव यादव,मोहनपुर पंचायत से भारती कुमारी, निलाम्बर कुमार, वीणा कुमारी,जवाहर यादव,दिवारी पंचायत से रामप्रवेश यादव, मनिषा सिंह, अमरपुर पंचायत से संजय यादव,बलहा पट्टी से सलजीत मिस्त्री,मुरली बसंतपुर से शंभू पाण्डेय, अनिल कुमार चौधरी, बरियाही से मनोज कुमार, मनोज कुमार, बनगांव दक्षिणी शिवशंकर खां, चैनपुर से चन्द्रनाथ ठाकुर ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन काउंटर पर मौजूद नोडल पदाधिकारी विमलेश कुमार एवं अरुण कुमार सभी अभ्यर्थी का आवेदन जमा लिया।वहीं सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ कुमारी सपना ने बताया कि पेक्स चुनाव के लिए जारी नामांकन शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 16 एवं सदस्य पद के लिए 91 आवेदन जमा किया गया है।उन्होंने बताया कि सभी आवेदन की 14नवम्बर से 16नवम्बर तक समीक्षा एवं अभ्यर्थी का नाम वापसी 19नवम्बर को होगा।तथा 26नवम्बर को सभी पंचायतों के मतदान केंद्र पर मतदान होगा। और उसी दिन शाम में प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मतगणना होगी।