56 रंगोंलियों ने सभी का मोह लिया मन……..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। एकादशी के पावन पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता दीप उत्सव का कार्यक्रम श्री बाबा परमहँस सेवा समिति व नगर पंचायत कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नागा बाबा सरोवर पार्क आयोजित व संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र की बच्चियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस प्रतियोगिता में कुल 56 रंगोली बच्चियों, छात्रा, लड़कियों द्वारा बनाई गई, जिसमें सभी रंगोली एक से बढ़कर एक थी, बच्चियों के द्वारा बनाई गई रंगोली की श्रृंखला में सर्वाधिक बच्चियों के ऊपर हो रहे वर्तमान समय में अत्याचार, बलात्कार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या और सर्वाधिक कोलकाता की नर्स के साथ हुई ह्रदय विदारक घटना को रंगोली के जरिए जमीन पर उकेरा गया, साथी कई बच्चियों ने जहां त्योहारों के उत्साह और उमंग को रंगोली में प्रदर्शित किया, तो कई रंगोली बनाने वाली बच्चियों ने अपने रंगोली में पर्यावरण, जल संचय व स्वच्छ भारत जैसे अभियान को रंगोली की रगों में स्थान दिया, साथी भारत मशहूर बिजनेसमैन स्वर्गीय रतन टाटा की याद में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक रंगोली बनाई गई,
मंगलवार सुबह से देर रात तक एकादशी पर्व, शालीग्राम तुलसी विवाह और बाबा खाटू श्याम के जन्म उत्सव पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ लोगों ने रंगोली देखने के साथ-साथ दीप उत्सव का भी आनंद लिया और बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव भजन आरती में भी शामिल हुए, रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा कुल 56 रंगोली बनाई गई थी प्रथम पुरस्कार स्वर्गीय रतन टाटा के श्रद्धांजलि वाले रंगोली को दिया गया जिसकी विजेता कृष्णा प्रजापति रही उन्हें पुरस्कार में दुल्हन साड़ी महल की तरफ़ से फ्रिज़ भेंट किया गया तो द्वितीय स्थान प्राप्त रंगोली सामाजिक दृष्टिकोण में महिलाओं के अस्तित्व व सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था, जिसकी द्वितीय विजेता नीलू व बबीता प्रजापति रही जिन्हे इनाम स्वरूप वासिंग मशीन कैलाश, मनीष रूंगटा की तरफ से भेंट किया गया, तीसरे स्थान पर बनाई गई रंगोली में महिलाओं पर बच्चियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर न्याय की मांग करते हुए बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की गई इस इस रंगोली को बनाने वाली तृतीय विजेता शालिनी प्रजापति व रूपा को पुरस्कार स्वरूप एलइडी टीवी अमित मोबाइल सेंटर की तरफ़ से दिया गया, चौथे स्थान पर रही रंगोली पर्व के लेकर उत्साह और उमंग को दर्शाया गया था उसे बनाने वाली चतुर्थ विजेता श्वेता जायसवाल को विशाल साइकिल स्टोर की तरफ से रेनज़र साइकिल भेंट किया गया,
इसी कड़ी में अन्य विजेताओ को सीलिंग फैन, फर्राटा फैन, मिक्सर ग्राइंडर चांदी का सिक्का, दीवाल,घड़ी प्रेस टिफिन,डिनर सेट सहित आदि वस्तुएं भेंट की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल के रूप में फूलपुर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव, उपजिला अधिकारी एसएन त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि सिंह चौधरी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार व अन्य लोगों ने रंगोली का अवलोकन करते हुए रंगोली को श्रेणियां में बांटते हुए सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया,
इस मौके पर फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल और आयोजन समिति के अध्यक्ष शीतला प्रसाद अग्रहरी ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यापित किया, कार्यक्रम का संचालन सुधीर रावत, मनोज गुप्ता, रफीक फूलपुरी, चंदन गुप्ता ने किया, शिवम जायसवाल उर्फ सोनू व नगर पंचायत के कर्मचारियों के देखरेख में समस्त कार्य संपादित किया गया, इस मौके पर प्रमुख रूप से सभासदगण, अभय सिंह लालू, आशीष मधेशिया, जुग्गुन भाई, अजय, सत्यम, सुजल, मनीष प्रजापति, निक्कू आग्रहरी, क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्ति, समाजसेवी, व्यापारी बंधु आदि लोग सामिल रहे।