फूलपुर- हलवाई समाज ने धूम धाम से मनाया मोदनसेन महाराज की जयंती, विशिष्ट जनो को किया गया सम्मानित!
Phoolpur Express News
नगर सहित आस पास क्षेत्र के सामिल हुए स्वजातीय बंधु वैश्य समाज के सामाजिक लोग…….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । नगर के बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में मोदनवाल समाज के तत्वाधान में सोमवार को राजेश मोदनवाल उर्फ़ चूटटूर की अध्यक्षता में श्री मोदनसेन जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
कन्य कुब्ज़ वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज के अग्रज़ मोदनसेन महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा कीर्तन मण्डली द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष, अजय जायसवाल, मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, सर्राफा कमेटी के मनोज सेठ, संजीव बरनवाल, अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से मोदनवाल समाज के कुलगुरु आराध्य देव मोदनसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन दीप प्रज्जलित कर किया गया।
उसके बाद शाहगंज, अंबारी,माहुल, सरायमीर, व अन्य स्थान से आए अतिथियों व दुर्गा कीर्तन मण्डली का भी स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर किया गया। मनोज मोदनवाल ने छोड़ेंगे न हम तेरा साथ,,, व निरंजन मोदनवाल ने अपने तो अपने होते हैं। गाकर खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज हवाई मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल ने समाज में व्यवसाय के साथ शिक्षा पर प्रकाश डाला। और कहा कि बच्चों को शिक्षा,सुरक्षा के साथ निगरानी भी रखे। की हमारे बच्चे कही गलत दिशा में तो नहीं जा रहे है। सिर्फ शिक्षा एडमिशन दिलाकर अपना कार्य इतिश्री नहीं करे।
मोदनवाल समाज की महिला सभासदों का सम्मान किया गया
अन्य वक्ताओं में मनोज गुप्ता,सुरेश गुप्ता, राजू प्रजापति, सुरेश मौर्य, आदि ने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मोदनवाल चूटटूर, संचालन अभय सिंह लालू , विष्णू मनोज ने किया।इस अवसर पर डा, वी पी गुप्ता, डा कुन्दन गुप्ता, दशरथ प्रसाद, चन्दन मोदनवाल, विमलेश आर्य, दीपक मोदनवाल, सभासद गुड़िया देवी, मीरा देवी, पूर्व सभासद संगीता सिंह, नरेश प्रजापति, अजय गुप्ता, मोहन जी, घूरेजी सहित काफी संख्या मे मातृ शक्ति उपस्थित थे।