सोमवार को डीबी रोड थाना चौक से गंगजला ,रमेश झा रोड स्थित घर खाने के लिए निकला युवा व्यापारी गायब 

  पुलिस को दी गई सूचना

फाइल फोटो गायब युवा व्यापारी युवक

क्राइम रिपोर्टर/ सहरसा चेतन सिंह / सोमवार 11 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के थाना चौक , डीबी रोड स्थित न्यू वेलकम शॉपिंग सेंटर के मालिक खाना खाने गंगजला , रमेश झा रोड स्थित घर निकले। लेकिन वे कचहरी में कुछ कार्य कर लेने के बाद घर पहुंचने की बात कही। लेकिन वे समाचार प्रेषण तक घर नहीं पहुंचे थे। महज 600-700 मीटर की दूरी को 36 घंटे बीतने के बाद भी पार नहीं कर सके थे। ऐसे में उनके परिजन कई आशंकाओं को लेकर चिंतित थे। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। सदर थाना अध्यक्ष को भी सूचना दी गई थी। 

 

पीड़ित के भाई चंद्रदीप कुमार ने बताया कि वे मूलत: जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस गली निवासी ललन प्रसाद भगत के पुत्र हैं। वे तीन भाई हैं। सभी भाई मिलकर सहरसा के तीन अलग-अलग जगह पर 3 प्रतिष्ठान चलाते हैं। साथ ही वे लोग गंगजला , रमेश झा रोड निवासी लक्ष्मण मिश्र के घर में किराए पर रहते हैं। सोमवार 11 नवंबर को छोटा भाई चेतन कुमार थाना चौक, डी बी रोड स्थित न्यू वेलकम शॉपिंग सेंटर को सुबह 10:30 बजे खोलकर बैठे थे। दिन के 12:30 बजे वे दुकान पर पहुंचे। चेतन को खाना खाने घर भेजा। वह दुकान से निकलते दौरान बताया था कि एक जरूरी काम से कचहरी होते हुए घर चले जाएंगे। फिर दिन के 3:27 बजे से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मंगलवार की देर शाम तक उनकी कोई सूचना नहीं मिली थी। सभी परिचितों से उनके विषय में पूछताछ की गई थी। अब तक कहीं से कोई अच्छा संदेश नहीं मिला था। सदर थाना अध्यक्ष को भी उनकी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। भाई के साथ कोई अनहोनी न घटे। इसकी आशंका से वे लोग चिंतित हैं। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना दी गई थी। जांच की जा रही है। जल्द ही युवक को बरामद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...