बीडीओ ने लिया छठ घाटो का जायजा

सोनवर्षा राज, सहरसा (रिपोर्ट- ओम प्रकाश)  प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बिराटपुर बड़गांव,अतलखा, देहद।मंगवार,और पररिया पंचायत के मेना पुल आदि छठ घाटों का जायजा लिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि छठ घाट की साफ सफाई के अलग-अलग पंचायत और नगर पंचायत के द्वारा किया जाएगा।बीडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड में छठ घाटों का चिन्हित किया गया जो भी संवेदनशील और अति संवेदनशील छठ घाट है उसपर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी सभी छठ घाटों पर प्रखंड से कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाएगा बीडीओ ने सभी छठ घाट समिति से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने तरफ से घाटों पर रोशनी की व्यवस्था करेंगे और माईकिग की व्यवस्था रखेंगे बीडीओ कुमार कुमार ने लोगों से अपील करते हुएं कहा कि आप अपने-अपने छठ घाट के किनारे में ही पर्व करेंगे कोई युवा स्नान करने के समय दूर नहीं जाएंगे जिससे सभी का जान माल की सुरक्षा हो सके।मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि निर्भय सिंह,मुखिया प्रतिनिधि हसीरू उद्दीन,मुखिया प्रतिनिधि बौआ खां,करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष अनुग्रह नारायण सिंह ,कारु सिंह ,सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...