टेम्पू चालक-फल विक्रेता में जगह को लेकर हुए विवाद, चली गोली1 युवक को पैर मे लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

युवक के पैर मे लगी गोली हुआ जख्मी…

सहरस (रिपोर्ट-  चेतन सिंह ) सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज बुधवार को दिन दहाड़े टेम्पू और फल विक्रेता में जगह को लेकर हुए विवाद में गोली चली।गोली फल विक्रेता को पैर में छूते हुए निकल गयी।फल विक्रेता जख्मी हो गया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ जख्मी युवक इलाजरत है।घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी शुभाष चौक की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान मोहम्मद एजाज़ के रूप में हुई है।जो सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी वार्ड नं 11 का रहने वाला बताया जा रहा है।

इस घटना को लेकर जख्मी मोहम्मद एजाज़ ने बतलाया की उसका भाई मोहम्मद आजाद रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित शुभाष चौक पर कई सालों से फल का ठेला लगते हैं।आज बुधवार को भी सब दिन की तरह फल का ठेला लगाया था।कुछ देर बाद टेम्पू वाला आया और उसे ठेला हटाने को कहा।जिसके बाद मेरा भाई ने कहा की वह वर्षों से इसी जगह पर फल का ठेला लगते हैं ।इसी बात को लेकर दोनो में विवाद होने लगा।हम घर पर थे इसी दौरान जानकारी मिली की भाई से झगड़ा हुआ है।वह भी वहां पहुंचा तो देखा की कुछ लोग लाठी डंडे से मेरे भाई सब को मारपीट कर रहा है।वह वीडियो बनाने लगा तो सभी ने मेरे साथ भी मारपीट करने लगा।इसी बीच कुछ लोग शांत कर हटा दिया।

उन्होंने ये भी बताया की कुछ देर बाद पुनः दस से पंद्रह युवक हरवे हथियार से लेश होकर आया और घेत कर मारपीट करने लगा और गोली चला दी।गोली दोनो पैर को छूते हुए निकल गया।बाद में स्थानीय लोग बगल के निजी क्लिनिक ले गया जहां डॉ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने ये भी बताया की सभी ने मेरे अलावे मेरे भाई मोहम्मद आजाद ,मोहम्मद सज्जाद के साथ भी मारपीट किया।जिसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल पर से एक टेम्पू को जब्त का थानां ले गयी।

ये भी पढ़ें...