मृतक सचिन यादव के घर पहुंचा भाजपा प्रतिनिधि मंडल, उच्चाअधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग!

भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सचिन के परिजनों से मिलकर दिया हर संभव सहायता का आश्वासन…..

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में एक प्रमुख व्यक्ति के कपड़े की दुकान पर नौकरी कर रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और फांसी से लगी लाश बरामद होने पर जिले की राजनीति गरमाने लगी है, सचिन यादव की लाश उक्त दुकान में एक जंगले पर फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली थी, सचिन यादव की लाश जमीन पर पूरी तरीके से टिकी हुई थी इसके बाद हत्या आत्महत्या के बीच मामला पूरी तरीके से उलझ गया, 20 वर्षीय मृतक के परिजनों ने दुकानदार जावेद पर हत्या करने की आशंका जताई थी। परिजनों के तहरीर पर 16/10/24 को सरायमीर थाने पर एक मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई न होने पर परिजन न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई,

पत्रकारों से बात करते बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

सोमवार शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव गधुवई पहुंचकर परिजनों से हाल जाना। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुझे सूचना थी पार्टी के काम में व्यस्तता के कारण परिजनों से मिल नहीं पाया मुझे जानकारी है कि सचिन का शव जमीन पर लटकता हुआ मिला था। प्रथम दृष्टवा शव की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि आत्महत्या नहीं हो सकती जहां पर सचिन का शव मिला था जमीन से 2 फुट की ऊंचाई पर उनके शरीर थी मुझे नहीं लगता की आत्महत्या है, मैं सभी उच्च अधिकारियों से वार्ता किया हूं। मैंने उच्चाधिकारीयों (आजमगढ़) से इस संबंध में समय भी लिया हूं , सचिन के परिवार को अपने साथ लेकर मिलने जाऊंगा आज परिवार से मिलने आया हूं बहुत गरीब परिवार है। सचिन के माता जी को आशंका है कि जहां वह काम करता था उनके भतीजे ने जान से मारने की धमकी दिया था। जिसके धमकी से सचिन चिंतित रहता था, परिवार के लोगों को हत्या की आशंका है योगी जी की सरकार है हम परिवार को न्याय दिलाएंगे यह भी संज्ञान में आया है कि समाजवादी पार्टी के कुछ जनप्रतिनिधि तूल देने में लगे हैं लगातार आत्महत्या घोषित करने में लगे हुए हैं, वहीं परिजनों का आरोप है कि हमारी तहरीर बदल दी गई है जो पहली तहरीर दिया गया था उसको बदलवाकर दूसरी तहरीर लिया गया श्रीवास्तव ने कहा कि हम दोनों तहरीर को लेकर मैच कर लेते हैं यदि तहरीर बदली गई है तो डीआईजी से मिलकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराया जाएगा जो लोग तहरीर बदलावें हैं। परिवार के लोग चाह रहे हैं दूसरे थाने से विवेचना कराई जाए तो इस संबंध में भी डीआईजी महोदय से बात करके किसी अन्य थाने से विवेचना करवाई जाएगी मुझे जानकारी मिली है कि साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ किया गया है, तो इस पर इसकी भी जांच कराऊगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिखाऊंगा। 

मृतक सचिन यादव के परिजनों के बीच भाजपा प्रतिनिधिमंडल के लोग

मालूम हो की निज़ामाबाद के ग्राम गंधुवई महिपालपुर निवासी ग्राम चढई के रहने वाले सचिन यादव पुत्र स्व. चन्द्रिका यादव जो सरायमीर के एक कारोबारी जावेद शेख के यहाँ कार्य करता था, सरायमीर में लगने वाले दशहरा के मेला के दिन से ही गायब था, जिसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसकी लाश उसी कारोबारी की दुकान के छत के कमरे में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से लटकते हुए मिली, जिसके एक सप्ताह बाद सोमवार को भाजपा लालगंज के प्रतिनिधिमण्डल जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा निज़ामाबाद मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, जिला मंत्री अजय कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह पिंटू ,अनुपम पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों ने मृतक सचिन यादव के परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लिया, व पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कराने व भारतीय जनता पार्टी स्व. सचिन यादव के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें...