सैकड़ो राशनकार्ड धारकों को नहीं मिला राशन, वंचित लोगों में आक्रोश

Share

सोनवर्षा राज सहरसा (ब्यूरो रिपोर्ट- चेतन सिंह) कोपा पंचायत स्थित जनवितरण विक्रेता सह पैक्स प्रबंधक द्वारा करीब तीन सौ राशनकार्ड धारकों को एक से चार माह तक का खाद्दन्न नहीं दिए जाने से खाद्दन्न से वंचित लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इस बीच मामला गरमाते देख पैक्स अध्यक्ष ने भी सोनवर्षाराज के एमओं को लिखित आवेदन देकर पैक्स प्रबंधक पर कानुनी कारवाई की मांग किया है। प्राप्त जानकारी पैक्स प्रबंधक योगेन्द्र कुमार रजक ने अपने जनवितरण दुकान से जूड़े सैकड़ो राशनकार्डधारकों के खाद्दान्न का गबन कर उसे कालाबाजार में बेच दिया। इसबीच उसने क्रमबद्ध तरिके से अपने लाभूकों को एक माह से चार चार माह तक खाद्न्न देना बंद कर दिया। जिससे धीरे धीरे खाद्दान्न से वंचित लोगो की समस्या और उनके मध्य आक्रोश बढ़ने लगा।लोगों ने जब इसकी शिकायत पैक्स अध्यक्ष चंदन केशरी से किया तो अध्यक्ष ने प्रबंधक योगेन्द्र रजक को बीते अगस्त माह में बुलाकर डांट फटकार कर उसे अविलंब लोगों को बकाया राशन देने का निर्देश देकर उसे अपने रजिस्टर पर बकाए राशन के बाबत लिखवा लिया। लेकिन दो माह गुजरने के बावजूद भी प्रबंधक द्वारा लोगो को बकाया राशन नहीं दिया गया।

अध्यक्ष  केशरी ने अपने पैक्स प्रबंधक के विरूद्ध सोनवर्षाराज के एमओं को सारी जानकारी लिखित में देते हुए कानुनी कारवाई का आग्रह किया है। पैक्स अध्यक्ष द्वारा खाद्दान्न से वंचित कुछ लोगों की सुची में करीब दो सौ लोगो में 45 लोगों को दो से चार माह तथा शेष लोगों को एक माह का राशन नहीं दिया गया है।दो से चार माह तक खाद्दन्न से वंचित लोगों में शंकर साह, फुलो देवी, सुरेन्द्र मेहता,मुन्नी देवी, अरहुल देवी,पिंकी देवी,रीता देवी, साजन केशरी, सागर केशरी, रीणा देवी, सुरेश रजक, चीना देवी,पन्नालाल साह समैत अनगिनत परिवार को राशन के अभाव में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है।
उक्त बाबत एमओ दानिश रजा ने कहा की शिकायत मिली है जल्द ही कोपा जाकर आवश्यक जांच पड़ताल की जाएगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!