सामाजिक कार्यों में अभिरुचि; अमित बने चिकित्सा मोर्चा के जिलाध्यक्ष

Share

जन प्रतिनिधि ने दिया साधुवाद

पतरघट सहरसा (ब्यूरो रिपोर्ट- चेतन सिंह) श्याम कुंड भारत कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के यादव ने पतरघट प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर स्थित वार्ड नंबर 6 के सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार यादव को सामाजिक कार्यों में अभिरुचि को देखते हुए सामाजिक चिकित्सा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए गये मनोनयन पत्र में कहा है कि जिला अंतर्गत क्षेत्र के किसी भी हिस्से में कोई भी व्यक्ति जो सामाजिक तौर पर शिक्षा तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ हो तथा गरीबी की वजह से न्यायिक समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा हो,उन सभी पीड़ित लोगों को आपके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर निस्वार्थ तथा सेवा भाव से उनकी मदद करेंगे उन्होंने कहा कि मनोनयन के लगभग एक माह के अंदर अपनी नयी कार्यकारिणी टीम का सर्वसम्मति से गठन कर प्रधान कार्यालय को प्रतिवेदन ससमय भेज दिए जाने का निर्देश दिया।अमित कुमार यादव ने बताया कि श्याम कुंड भारत कल्याण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के यादव के द्वारा जो भार मुझे दिया गया है।मैं उसे पर निष्ठा पूर्वक खड़ा उतरने का काम करूंगा साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना ही मेरा कर्तव्य है। मनोनयन पर जिप सदस्य संतोष कुमार यादव, डॉ मिथिलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव, मुखिया गंगा राम, उपमुखिया सागर यादव उर्फ पिंटू यादव, सरपंच टमाटर पासवान, पंसस आशा देवी, पैक्स अध्यक्ष पप्पू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह, शंभु पासवान सहित अन्य ने हर्ष जाहिर करते हुए साधुवाद दिया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!