रेल परिक्षेत्र में अतिक्रमण
कहरा सहरसा (ब्यूरो रिपोर्ट- चेतन सिंह) सोनवर्षा कचहरी रेल परिक्षेत्र के भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुस्त पड़ गई है।जबकि विभागीय अधिकारी द्वारा रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले 24 सितंबर को ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर 10 अक्टूबर तक अवैध निर्माण को हटाने के लिए सभी दुकानों पर नोटिस चिपकाया गया और अवैध दुकानों को चिन्हित कर लाल निशान लगाया गया लेकिन समय सीमा बीतने के एक सप्ताह बाद भी कोई अतिक्रमण नहीं हटाया गया।आईडब्लू स्नेहच रंजन ने बताया कि अतिक्रमण में हटाने को लेकर नोटिस भेजा गया था लेकिन सांसद के आग्रह पर पूजा भर रोका गया था।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा कचहरी अतिक्रमण रेल परिक्षेत्र को लेकर रेल अधिकारी के द्वारा भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार चर्चा की जा चुकी है फिर भी रेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए,जबकी पुर्व में सोनवर्षा कचहरी रेल रैक पॉइंट से कई बार प्याज,चीनी व अन्य वस्तुओं की चोरी हो चुकी है।जिसमें कई लोगों को जेल के हवाला भी भेजा जा चुका है।इतना कुछ होने के बावजूद फिर भी रेल परिक्षेत्र से से अतिक्रमण नहीं हटाया गया और रेल प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए हैं।
