प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि!

पूर्व विधायक के श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भारी भीड़….

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज। मेजा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकीं नीलम करवरिया की तेरहवीं संस्कार में मंगलवार को शामिल होने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी समेत कई विधायक व मंत्री कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश और पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को गले लगा कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान उदयभान फफक कर रो पड़े। उदयभान के साथ भाई पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और भाई एमएलसी सूरज करवरिया भी मौजूद रहे।

तेरहीवीं में शामिल रामापतिराम त्रिपाठी व अन्य लोग

भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुकी दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ से दोपहर सवा एक बजे प्रयागराज पहुंचे। पहले उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। वहां से करीब पौने तीन बजे दोपहर वह पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के कल्याणी देवी आवास पहुंचे। वहां से वह कार्यक्रम स्थल चौधरी गार्डन पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व देवरिया के पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे। 

दिवंगत नीलम करवरिया को मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को देख उदय भान फफक कर रो पड़े। उस वक्त उन्होंने उन्हे गले लगाया और सांत्वना दी। डिप्टी सीएम ने उदयभान करवरिया के भाई पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और एमएलसी सूरजभान करवरिया से भी मुलाकात की। इस मौके पर डिप्टी सीएम करीब एक घंटे रहने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कांग्रेस से राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूरव सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

मालूम हो कि बारा विधानसभा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया 2017 में मेजा विधानसभा से विधायक बनी थीं। पिछले दिनों लीवर की बीमारी के कारण उनकी हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

दो अक्टूबर को पहुंचे थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद 

पूर्व विधायक नीलम करवरिया के निधन के बाद उनके घर श्रद्धांजलि देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। दो अक्टूबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके अलावा भी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी घर पहुंचकर पति उदयभान करवरिया से मुलाकात की और नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें...