राम विवाह बना आकर्षण का केंद्र, रामलीला के कलाकारो द्वारा निकाली गई राम बारात

स्याम सरीरु सुभायँ सुहावन। सोभा कोटि मनोज लजावन॥ जावक जुत पद कमल सुहाए…..

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर में चल रहे एतिहासिक रामलीला मैदान में उमड़ पड़ा है दर्शकों का हूजूम दूर दराज से देखने वालों का लग रहा है तांता कल कस्बे में राम बरात निकाला गया जो कौतूहल का विषय बना रहा पूरा नगर श्रेत भक्ति मय हो गया था। जिसकी भव्यता देखते बन रही थी। भगवान राम लक्ष्मण आदि के रुप में कलाकारो द्वारा निकल गई राम बारात में लोगों का हूजूम टूट पड़ा काफी संख्या में लोग जयकारों के साथ नाचते रहे ।

राम जी की बारात में उमड़ी भारी भीड़

रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों द्वारा अदुभूत कार्यक्रम का मंचन किया जा रहा है इसी क्रम में कस्बे के रहने वाले कार्तिक तिवारी जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के सन्दर्भ में अपने अभिनय के मध्यम से वही दूसरी ओर बच्चा तिवारी द्वारा महाबली हनुमान व शांतनु तिवारी द्वारा लक्ष्मण हुआ विद्या रतन के द्वारा राजा दशरथ का मंचन व शैलेंद्र भारती द्वारा कैकई आदि का पाठ कर सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। उपस्थित श्रोताओं द्वारा इस मंचन को लेकर जयकारो एवं तालिया से उन सभी कालकारो का अभिवादन करते नजर आए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ काका ने बताया कि हम सभी लोगों का हमेशा यह प्रयास रहा है कि नगर पंचायत फूलपुर में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रामलीला द्वारा आयोजन कर और भी भव्य तरीके से कराया जाए। ऐसे ही प्रयास हम सब लगातार करते आ रहे हैं। हर बार हम सब लोग कुछ नए तरीके से इस भव्य रामलीला मंचन को आगे तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल

ये भी पढ़ें...