



प्रयागराज में सर्वाधिक भीड़ यमुना तट पर स्थित पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जुटी। यहां मंदिर पर करीब एक किमी लंबी कतार लगी रही……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए शिवभक्त मंदिर पहुंच गए थे। इसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गई। दूध, गंगा जल, पुष्प, धतूरा, भांग, इत्र, बेलपत्र, नैवेद्य, मिष्ठान्न, शमी, हल्दी, देसी घी, दही, चंदन आदि का अर्पण कर देसी घी के दीए जलाए गए और कर्पूर से आरती की गई। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय रहा।सर्वाधिक भीड़ यमुना तट पर स्थित पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जुटी। यहां मंदिर पर करीब एक किमी लंबी कतार लगी रही।
रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज
