भारत स्काउट एंड गाइड की सात दिवसीय बेसिक कोर्स आवासीय शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

Share

भारत स्काउट एंड गाइड की शिविर में 7 दिनों तक अनुवरण संचारित होगा……

प्रयागराज। मंफोर्डगंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बेसिक कोर्स सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ बुधवार को हुआ। जिसमें 20 स्काउट सेक्सन व 16 गाइड सेक्सन की उपस्थिति रही। शिविर 7 दिनों तक अनुवरण संचारित होगा। शिविर का उद्घाटन स्वशिष्टाचार गाइड सेरेमनी के माध्यम से किया गया।

जिसमें शिविर को संचालित करने के लिए सैय्यद अनवर हुसैन सोनभद्र ,प्रजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा प्रतापगढ़ एवं जौनपुर के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। गाइड सेक्सन की इंचार्ज रायबरेली से चलकर प्रशिक्षण के पहले दिन का कार्यक्रम सकुशल उपस्थिति रहकर संपन्न कराया। प्रथम दिन के अवसर पर बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने आए प्रशिक्षुओं को शिविर के गाइडलाइन के अलावा कार्यक्रम का विभाजन, प्रार्थना,झंडा गीत, रिपोर्टिंग सलामी, प्रतिज्ञा, नोटबुक को कैसे मेनटेन करें इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करने आए बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक और शिक्षिकाओं को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। शिविर को मुख्य रूप से गति प्रदान करने के लिए सहायक प्रादेशिक आयुक्त,स्काउट प्रयागराज मंडल के कमलेश द्विवेदी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए तथा द्विवेदी जी द्वारा अनवरत शिविर में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सात दिवसीय आवासीय शिविर में मुख्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर से कला शिक्षक इरशाद अहमद भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!