मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष व पुलिस बल ने किसी तरह कराया मामला शांत….
फूलपुर एक्सप्रेस
दीदारगंज ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के विद्युत उपकेंद्र गददौपुर पर नाराज ग्रामीणों ने निर्वाध विजली आपूर्ति न किये जाने पर घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । सूचना मिलने दीदारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुँच गए ,और बवाल काट रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी ढंग से धरना प्रदर्शन घेराव को समाप्त कराया ।
गददौपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से मलगाँव ,गददौपुर ,तिघरा , चरौवा , बिहटा ,पल्थी ,हड़वा ,भेड़िया,चकिया ,खदरा ,बूढ़ापुर आदि दर्जनों को इसी गांव से विद्युत आपूर्ति की जाती है । बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी है । 1 महीने से विजली सप्लाई फीडर के सही ढंग से न हो पाने से किसानों के धान की रोपाई वाधित हो गयी है ,और धान की सूखने के कगार पर है। गांवो में विजली आपूर्ति सही ढंग से न होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया । गर्मी से बिलबिलाए आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने रविवार को विद्युत उप केंद्र का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुँच गए । हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर समाप्त कराया । इस मौके पर राणासिंह उर्फ पिन्टू ,शुभम सिंह ,राजेश यादव ,सन्तोष बरनवाल ,मनीष यादव आदि का कहना है कि बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी हैं ,ऊपर से बिजली सप्लाई के लिए रोना पड़ रहा । अगर विजली की आपूर्ति सही ढंग से नही की जाती है ,तो चक्का जाम ही एक रास्ता होगा । वही अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि ऊपर से जो भी बिजली आपूर्ति जो मिलती है ,उसकी सप्लाई किया जाता है । बिजली का डिमांड बढ़ाने के लिए भेजा गया है ।