



फूलपुर प्रजापति समाज ने आयोजित किए विविध कार्यक्रम……….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। प्रजापति समाज फूलपुर द्वारा महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती का कार्यक्रम शनिवार देर शाम क़स्बा स्थित बाबा परमहंस जी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें पूजन के साथ आपसी वार्ता व आकर्षक झाकी आयोजित किया गया। आयोजन कर्ता में प्रजापति समाज के अध्यक्ष राजू प्रजापति व सम्मत कार्यकर्ताओं ने सभी का आदर सत्यकार करते हुए कार्यक्रम के आयोजन में योगदान के लिए सभी का आभार प्रकट किया, कार्यक्रम में जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा बांदा के रामपाल प्रजापति,अनिल प्रजापति,मंगेश प्रजापति,डॉ सुरजीत प्रजापति सहित वक्ताओं ने शिक्षा,एकता और सेवा पर अपने अपने विचार रखा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज के समस्त लोगों को अपने समाज के उन्नति, सामाजिक विकास, राजनीतिक भागीदारी आदि पर अमल किया जाना आवश्यक है । कार्यक्रम में मंगला,शैलेन्द्र, पिंटू,रामविनय,हरिराम, रवि, शिवांशु (शिशु)अवनीश,सत्यम,रजनीश,राममिलन प्रधान, इंजी.प्रदीप प्रभाकर,सुरेन्द्र,नंदलाल,तेजस्वी, मनीष प्रजापति समाज के समस्त परिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम कि सफलता में अपनी भूमिका प्रकट की। जिसके पश्चात प्रजापति समाज ने सबका आभार प्रकट किया।
