फूलपुर स्थिति खुरासन रोड स्टेशन पर मऊ आजमगढ़ के रास्ते मुंबई जाने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत

Share

रिपोर्ट– आर हुसैन

फूलपुर (आजमगढ़): मऊ आजमगढ़ के रास्ते मुंबई तक जाने वाली उद्घाटन ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय से पहले पहुंची इस दौरान ड्राइवर नूर आलम, सहायक रविप्रकाश और गार्ड देवेंद्र यादव को लोगो ने फूल मालाओं से लाद दिया। खुशी में चालको को मिष्ठान भी दिया गया ड्राइवर से कहा की मुझे आज बेहद खुशी हो रही की मुझे इस ट्रेन को उद्घाटन के दौरान चलाने का मौका मिला । आज यह टेन सिर्फ प्रयाग राज तक जाएगी। इसके बाद नियमित मुंबई तक जाएगी। इससे यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर अंगद सोनकर आशीष गुप्ता, रमेश मोदनवाल, हरी नारायण, रवि यादव आरपीएफ एस आई विक्रम, स्टेशन मास्टर नारद, संतोष यादव शंभू नाथ सिंहा, अतिकुर रहमान, आदि ने स्वागत किया।

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!