



फूलपुर नगर पंचायत बाजार भौगोलिक रूप से लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर बसा हुआ एक सबसे पुराना नगर पंचायत क्षेत्र है फूलपुर बाजार इससे पहले अहरौला, शमशाबाद और जगदीशपुर का बाजार रूप में एक हिस्सा था लेकिन परिवर्तित होते समय ने फूलपुर को खुद में एक बहुत बड़ा बाजार बना दिया इसके बाद शमशाबाद अब मात्र बस नाम का बाजार रह गया, अहरौला बाजार जहां पहले से और अच्छी स्थिति में स्थापित हो चुका है तो वही जगदीशपुर पुरानी बाजार पूरी तरीके से विलुप्त हो गया है, हां या अलग बात है की मुख्य मार्ग से होते हुए फूलपुर तक जगदीशपुर फूलपुर दोनों एक ही बाजार में परिवर्तित हो गया है,
फूलपुर बाजार कुछ प्रमुख चीजों के लिए जहां जाना जाता है वही फुटकर बाजारों में भी खास स्थान रखता है, थोक बाजार में जहां गल्ला ,अनाज खांड सारी (गुड) और भरवा लाल मरचा , के लिए प्रमुख स्थान रहा लेकिन थोक मंडी के मामले में अब यह पीछे हो चुका है जबकि साड़ी कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन के मामले में और सोना चांदी गहनों के मामले में यह बाजार अब अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।
साड़ी के लिए जहां लोग दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए आते हैं शादी विवाह अन्य अवसरों पर लोग जहां साड़ी महल और दुल्हन साड़ी महल को प्रमुख लोकप्रियता में स्थान देते हैं.
तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरणों में फूलपुर बाजार अपनी पहचान बनाए हुए हैं.
जिसमें प्रमुख विश्वसनीय स्थान ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स बस स्टॉप फूलपुर तो वही देवेश इलेक्ट्रॉनिक्स भी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक सामानों का स्थान बना हुआ है,
वही किराना और गल्ले के मामले में प्रमुख पुराना स्थान हरिश्चंद्र किराना एवं जनरल स्टोर ने पहचान बनाई हुई है खाद्य पदार्थों में जहां शुद्धता को लेकर यह दुकान खास स्थान रखता है वही भाव के मामले में भी इसका कोई मुक़ाबला नहीं है, वही परंपरागत गहनों के साथ नए फैशन के गहनों में भी फूलपुर बाजार के स्वर्ण व्यापारी व कारीगर अपनी भूमिका निभा रहे हैं जिसके चलते गहनों के मामले में फूलपुर अपना प्रमुख स्थान बनाए हुए हैं.
इस संबंध में पायल ज्वेलर्स प्रोपराइटर एवं सर्राफा कमेटी के स्थानीय अध्यक्ष मनोज सेठ डिंपल के अनुसार फूलपुर का सराफा व्यापार ग्राहकों के विश्वसनीयता पर खरा उतरा है। वही खानपान के मामले में भी फूलपुर एक अलग स्थान रखता है जिसमें ट्रेडिशनल मिठाइयों के साथ नए किस्म के मिठाईयां का भी एक अलग ही स्वाद और रंग बने हुए हैं फूलपुर में परवल की मिठाई जिसे लोग सब्जी के रूप में जानते थे उसे परवल को मिठाई के रूप में पूर्वांचल में प्रसिद्धि का श्रेय फूलपुर को जाता है, वही इमरती, मंसूर पाक के मामले में भी फूलपुर काफी लोकप्रिय है जबकि यहां पर प्रमुख मिठाई अनरसा भी सावन के सीजन में खास स्थान रखता है सद्भावना स्वीट हाउस बस स्टैंड पर इमरती व मंसूर पाक के लिए लोगों की पहली पसंद है.
