नशे में चला रहे मोटरसाइकिल सवार की दीवार से टकराने से मृत्यु

Share

फूलपुर,प्रयागराज। श्रेत के फूलपुर थाना अंतर्गत प्रतापपुर से उग्रसेन जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार चालक हृदय शंकर गौतम उम्र 24 वर्ष पुत्र राम जी गौतम व शिवम् गौड़ उम्र 23 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लौह थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के रहने वाले गाड़ी संख्या UP70FS 5326 किसी काम से घर वापस आते समय रास्ते में शराब पीने से नशे कि हालात में दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने से दीवाल में टक्कर के जाने से मौके पर मृत्यु हो गई के वहीं दूसरी ओर थाना सराय ममरेज अन्तर्गत ग्राम बाबूपुर बेलों निवासी राजकुमार पुत्र श्याम लाल उम्र 26 वर्ष गाड़ी संख्या UP70CP2955 मोटरसाइकिल चालक टकरा जाने के चलते गंभीर हालत में उसे उपचार हेतु स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया है

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!