अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमा बॉर्डर पर भारी गोलाबारी होने की खबर

काबुल, नई दिल्ली।अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमा बॉर्डर पर भारी गोलाबारी होने की खबर आ रही । नजदीकी निवासी इधर-उधर भाग कर बचा रहे अपनी जान वही दोनों तरफ की सीन एक दूसरे पर कर रही गोलाबारी। तोरखम सीमा टर्मिनल अनिश्चितकाल के लिए बंद। अफगानिस्तान सेना की तरफ से चेक पोस्ट बनाए जाने पर भड़के पाकिस्तान सेना जारी हुआ अघोषित युद्ध सीमा पर भारी तनाव। इस मामले में भारत भी बनाए हुए अपनी नजर।

ये भी पढ़ें...