पलिया माफी का मामला, राजस्व टीम और ग्रामीणों में तीखी झड़प
फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के पलिया माफी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील परिसर पहुंचकर राज्य मार्ग से सटी कीमती जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पलिया माफी गांव स्थित आईटीआई स्कूल के सामने, राज्य मार्ग से सटी गाटा संख्या 902 की जमीन अत्यंत कीमती है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। बुधवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने नापी के साथ निशान लगा दिया, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान स्थानिय पुलिस, राजस्व अधिकारियों ग्रामीण महिलाओं के बीच झड़प होती रही इस दौरान कार्य के लिए लाई गई जेसीबी मशीन के सामने कार्य अवरोध करते हुए कई महिलाएं लेट गई जिस महिला पुलिस द्वारा हटाया गया,
इस भूमि में ग्रामीणों का लगभग 29 बिस्वा हिस्सा है, जो सीधे सड़क से लगा हुआ है। आरोप है कि भू- जमीन के कुछ हिस्से का बैनामा करा लिया गया है और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से जबरन पैमाइश कराकर सड़क से सटी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब तक उक्त भूमि का विधिवत बंटवारा नहीं हुआ है, इसके बावजूद गलत तरीके से कब्जा किया जा रहा है और उनके हिस्से की जमीन को पीछे की ओर दिखाया जा रहा है, जबकि उनका हिस्सा भी सड़क से सटा हुआ है। प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने गाटा संख्या 902 का संज्ञान लेते हुए सभी सह-भागीदारों को उनके हिस्से के अनुसार सड़क पर जमीन दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान प्रार्थिनी सीमा यादव, अनीशा यादव, उषा यादव, सरोजा यादव सहित अन्य ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहीं।
देखे विडियो …..करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल, जेसीबी के आगे लेटीं महिलाएं








