मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत डीएम ने बांटे चेक, बोले- 5 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
आजमगढ़: जनपद के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बुधवार को हरिऔध कला केन्द्र में विशाल ‘मेगा क्रेडिट कैम्प’ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विभिन्न बैंकों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप चेक और ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए।
5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का मुख्य लक्ष्य युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर दिया कि प्रशासन का उद्देश्य ऋण प्रक्रिया में होने वाली देरी को खत्म करना है ताकि युवा जल्द से जल्द अपना उद्यम शुरू कर सकें। डीएम ने बताया कि जनपद के तीन प्रमुख बैंक—यूनियन बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस अभियान में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
अब तक 2,800 आवेदन स्वीकृत, 10% मार्जिन मनी जरूरी
योजना की प्रगति साझा करते हुए डीएम ने बताया कि अब तक कुल 6,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2,800 आवेदकों का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। अकेले पिछले दो-तीन दिनों में ही 300 लाभार्थियों के लोन पास हुए हैं। उन्होंने आवेदकों को स्पष्ट किया कि ऋण राशि का 10 प्रतिशत (मार्जिन मनी) आवेदक के खाते में होना अनिवार्य है। उदाहरण के तौर पर, ₹5 लाख के ऋण के लिए ₹50,000 खाते में होने पर ही राशि वितरित की जाएगी।
मौके पर ही दूर हुईं कमियां, बांटे गए चेक
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे आवेदकों के दस्तावेजों की कमियों को मौके पर ही दूर कर त्वरित कार्रवाई करें। कार्यक्रम में मनीष कुमार, संगीता, अभिषेक यादव, ज्योति मौर्या सहित कई लाभार्थियों को ₹2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एस.एस. रावत, एलडीएम, यूबीआई व यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्र प्रमुख, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।








