



फूलपुर आजमगढ़ । डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा का ड्राइव 26 दिसंबर से चलेगा। इसमें एक वर्ष के लिए 549 और 749 रुपए के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 10 और 15 लाख का बीमा होगा। इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने मंगलवार को डाकघर में आयोजित कार्यशाला में बताया। उन्होंने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और आदित्य बिरला हेल्थ इंस्योरेंश ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत, दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर लाभ मिलेगा। डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने बताया कि 26.12.2024 से 31.12.2024 तक दुर्घटना बीमा कि ड्राइव चलाई जाएगी। जिसमे मात्र 549/- रु वार्षिक एवं 749/- वार्षिक मे दुर्घटना मे मृत्यु होने पर नॉमिनी को 10 लाख एवं 15 लाख का दुर्घटना राशि प्रदान किया जायेगा जिसमे किसी भी डाकघर मे संपर्क कर बीमा करवाया जा सकता है । इसके साथ ही फैक्चर होने पर 1 लाख तक एवं एडमिट होकर इलाज करने पर 25000 तक कि राशि का भी प्रावधान है l इस दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने इलाके के डाकिया या नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते है।
